कभी मोटरसाइकिल, कभी साइकिल तो कभी जेट स्कूटर चला सब को हैरत में डालते हैं मनोहर लाल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 09:11 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पिछले 9 सालों में अपने हर फैसले से जन समर्पित की भावना को साबित करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बेहद ऊर्जावान व्यक्तित्व साबित होते रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हर कदम प्रदेशवासियों को एक सकारात्मक संदेश के रूप में नजर आता रहा है। अतीत के सभी मुख्यमंत्रियों से कहीं अलग मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल कभी बुलेट मोटरसाइकिल पर कभी वाटर स्कूटर पर तो कभी साइकिल पर चल अपने सादा जीवन उच्च विचार का मार्ग जनता को दर्शाते रहे हैं।
बुलेट से एयरपोर्ट जाने का एक बड़ा संदेश गया
हाल ही में अपने विधानसभा करनाल में बुलेट मोटरसाइकिल पर चल एयरपोर्ट पर पहुंचने की उनकी कार्यशैली को देख देशभर में एक बड़ा संदेश गया, इससे पहले मुख्यमंत्री पंचकूला के टिककरताल तथा मोरनी क्षेत्र में उद्घाटन समारोह के दौरान जिस प्रकार से जेट स्कूटर समेत कई एडवेंचर गेम्स में नजर आए इस दृष्य ने लोगों के दिलों को खूब छुआ। क्योंकि आज तक के किसी भी मुख्यमंत्री को इस प्रकार से जनता ने कभी नहीं देखा था। वॉटर स्कूटर चलाए जाने के मुख्यमंत्री के इस एकाएक फैसले से सुरक्षा में तैनात अधिकारी कहीं ना कहीं असमंजस में थे, क्योंकि पहली बार वाटर स्कूटर चलाने जा रहे मुख्यमंत्री ने इसके लिए कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था, बावजूद इसके बेहद संजीदगी और जिंदादिली से मुख्यमंत्री ने बेहद बेहतर तरीके से इसका चालन किया जो मीडिया में भी खूब सुर्खियों का कारण बना। मुख्यमंत्री की निर्भीकता ने सभी को दंग किया। अतीत के किसी भी मुख्यमंत्री को इतने निडर भाव में कभी नहीं देखा गया था। अलग-अलग व्हीकलस पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी होना केवल उनका शौक नहीं, बल्कि इनका हर यह फैसला जनता को कहीं ना कहीं कोई ना कोई संदेश देने का माध्यम था।
वायुमंडल को सुरक्षित रखने के संदेश के लिए साइकिल पर चले मुख्यमंत्री
'वर्ल्ड कार फ्री डे’ के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनका मंत्रिमंडल साइकिल से सचिवालय पहुंचा था। मुख्यमंत्री की चाहत है कि कार फ्री डे का मतलब डीज़ल-पेट्रोल पर चलने वाली गाड़ियों का चलन कम हों और ई-वाहन को लोग अधिक से अधिक अपनाएं ताकि बढ़ते वायु प्रदूषण में कमी आ सके। इसी कारण से ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों के रख-रखाव के लिए प्राण वायु देवता पेंशन योजना के नाम से प्रति वर्ष 2500 रुपये की पेंशन राशि देने की शुरुआत की थी। इस योजना को सफल बनाने के लिए तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को पूरे राज्य में ऐसे पेड़ों की पहचान करने के निर्देश दिए। इस योजना में स्थानीय लोगों को शामिल करने की भी रूपरेखा तैयार की गई। दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के वायु प्रदूषण को लेकर पहले दिन से काफी गंभीर रहे हैं। इसलिए उनकी चाहत रही है कि डीजल पेट्रोल की गाड़ियां कम हो, लोग साईकिल पर चले या पैदल चलने का प्रयास करें। वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी तो देखते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं। ऑक्सीजन की बढ़ोतरी अधिक से अधिक हो, इसके लिए वन विभाग को 3 करोड़ नए पेड़ लगाने के आदेश भी मुख्यमंत्री दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दिया जनता को संदेश
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर बाइक चलाते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि "कार फ्री डे" हो या "नशामुक्त हरियाणा" बनाने का संकल्प, बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता, इसलिए “कार फ्री डे” पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा। मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे बढ़ाकर लोगों को 'मात्र एक दिन' कार त्यागने को प्रेरित करेंगे। आपको बता दें कि सीएम खट्टर अपने घर से लेकर एयरपोर्ट तक खुद ही बाइक चलाकर पहुंचे। जी हां, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार (26 सितंबर) को राज्य में "कार मुक्त दिवस" की पहल का समर्थन करने के लिए बाइक की सवारी करते नजर आए। हरियाणा के सीएम अपनी बाइक से करनाल एयरपोर्ट पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इसे (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "मैंने आज बाइक से करनाल हवाई अड्डे तक यात्रा करके कार यातायात को कम करने का एक छोटा सा प्रयास किया।" सीएम खट्टर ने पहले घोषणा की थी कि करनाल में हर मंगलवार को 'कार-मुक्त दिन' होगा, जहां सभी सरकारी अधिकारी केवल साइकिल से यात्रा करेंगे।
प्रदेश नशा मुक्त बने, इस सोच से निकाली थी साइक्लोथान यात्रा
नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य से चलाई गई साइक्लोथान यात्रा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। साइकिल यात्रा में हजारों युवाओं व निजी संस्थाओं ने भाग लिया था। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस यात्रा में साइकिल चलाई थी। मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहे थे। उस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स फ्री हरियाणा की मुहिम पूरे एक साल तक चलेगी। उन्होंने आह्वान किया था कि पूरा हरियाणा एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार रहे। साइक्लोथान रैली के सफर के तहत प्रदेश के हर जिले में यह यात्रा पहुंचेगी और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर हजारों की संख्या में जुटे साइकिल सवारों को हरियाणा को नशा मुक्त हम करेंगे-हम करेंगे, भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों की गूंज के बीच रवाना किया था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)