Road Accident: बेरिकेड्स से टकराने के बाद कार में लगी आग, जिंदा जले MBBS के 3 छात्र

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 11:23 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले में फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने का मिला जहां सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ झज्जर नेशनल हाईवे पर देर रात कार पत्थरों की बेरिकेड्स से जा टकरा गई। टक्कर के बाद कार में भयंकर आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों की जलकर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों मृतक रोहतक पीजीआई एमबीबीएस के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सभी कार सवार युवक रोहतक से हरिद्वार निकले थे। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवा दिया है। हादसे में मृतक तीनों युवकों की पहचान पुलकित निवासी नारनौल, सन्देश निवासी रेवाड़ी व रोहित निवासी गुरुग्राम के रूप में हुई है। वहीं घायल छात्रों की पहचान अंकित, नरवीर व सोमबीर के रूप में हुई है।
PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static