पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चला विशेष अभियान, 49 आरोपी काबू, नशीला पदार्थ व अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 10:47 PM (IST)

कैथल(जयपाल): पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु शाम के 6 बजे तक ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिला कैथल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 49 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। साथ ही नशीला पदार्थ और अवैध शराब बरामद किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि धावा बोल अभियान के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 43 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 153 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग अलग शीर्षक के 16 मामले दर्ज किए गए। जिनमें आबकारी अधिनियम के 12 मामलों में 12 आरोपी काबू करके 138 बोतल देसी व 17.75 बोतल हथकढी शराब  और  300 लीटर लाहन बरामद किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर भी आक्रमण बोलते हुए 4 मामलो में आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा, 7.5 ग्राम हेरोईन, 50 नशीली गोलियां तथा 355 ग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त अभियान दौरान 4 उद्घोषित अपराधियों को भी काबू किया गया। उन्होंने  बताया कि इसके अलावा पुलिस द्वारा सट्टा खाईवाली के एक मामले में एक आरोपी को काबू करके 2080 रुपये सट्टा राशि बरामद की गई। साथ ही बाइक चोरी मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके एक चोरीशुदा बाईक बरामद कर ली गई।

एसपी ने आमजन से भी किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना व शरारती तत्व बारे सूचना देने बारे अपील की है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा और जिले में अपराध बिल्कुल भी पनपने नहीं दिया जाएगा। 

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static