Gurgaon: तेज रफ्तार कार का कहर; अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कॉलेज जा रहे दो छात्रों की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 05:26 PM (IST)

गुरुग्राम (सतीश) : सोहना-गुरुग्राम सड़क मार्ग पर गुरुग्राम में सोमवार को अलीपुर गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। एक कार 12 फुट तक उछल कर गोल चक्र के पिलर से जा टकराई। इसके बाद एक दूसरी गाड़ी-बाइक पर गिरी। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

कार चालक अपने दोस्तों के साथ जा रहा था यूनिवर्सिटी

जानकारी के अनुसार दिल्ली के घिटोरनी निवासी 18 वर्षीय अक्षित जो कि सोहना के.आर मंगलम यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। सुबह अपने घर से कार से अपने अन्य दो दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी के लिए आ रहा था। जैसे ही वह अलीपुर व घुनेला गांव के बीच पहुँचा तभी कार अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार पलटी मारती हुई दूसरी तरफ सड़क पर चल रहे वाहनों के ऊपर गिर गई।

PunjabKesari

अक्षित व दक्ष की हुई मौके पर ही मौत

इस हादसे में कार चालक अक्षित व दक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा छात्र ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया है,घायल छात्र भी बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट बताया जा रहा है। इसके अलावा ईश्वर व मोहित नामक सोहना से गुरुग्राम ड्यूटी के लिए जा रहे थे जिनको भी दुर्घटनाग्रस्त तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में लिया है। कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सोहना नागरिक हस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesari

फिलहाल इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने दोनों मृतक छात्रों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक हस्पताल के शव ग्रह में रखवाते हुए घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static