Haryana News: हिसार में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा, रोजाना 20 लोग डॉग-बाइट का शिकार

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:55 PM (IST)

हिसार: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नागरिक अस्पताल में रोजाना लगभग 20 डॉग बाइट के मामले दर्ज हो रहे हैं। ताज़ा मामलों में 4 बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें कुत्तों ने हमला कर हल्की खरोंचे पहुंचाई हैं।

महीने में औसतन 580 मामले

डॉग बाइट की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। अस्पताल रिकॉर्ड के अनुसार, हर माह करीब 580 मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में पटेल नगर में 10 वर्षीय बच्चे पर कुत्ते ने गंभीर हमला किया था। उस समय पूर्व पार्षद महेंद्र जूनेजा ने बच्चे को बचाया था।

गली-मुहल्लों से सेक्टरों तक कुत्तों का कहर

शहर के अधिकांश गली-मुहल्लों और सेक्टरों में आवारा कुत्तों की भरमार है। सेक्टर 13, 9-11, 1-4 और 14 के निवासियों ने कई बार शिकायतें दर्ज करवाई हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। सुबह सैर पर निकलने वाले लोग, साइकिल व बाइक सवार तथा बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने वाले अभिभावक अक्सर कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं।

शहर में 5 हजार आवारा कुत्ते, बधियाकरण जारी

नगर निगम के अनुमान अनुसार शहर में लगभग 5,000 आवारा कुत्ते हैं। अक्टूबर के अंत से निगम ने बधियाकरण अभियान शुरू किया है और पहले 20 दिनों में लगभग 350 कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है। टेंडर के अनुसार एजेंसी को 6 माह में 5,000 कुत्तों का टीकाकरण व बधियाकरण करना है। एजेंसी को प्रति कुत्ता 1400 रुपये का भुगतान होगा। बधियाकरण के बाद कुत्तों को उसी क्षेत्र में वापस छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें पकड़ा गया था।

विशेषज्ञों की राय

फिजिशियन डॉ. ज्ञानेंद्र ने बताया कि कुत्ते के काटने से रेबीज का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि घाव को तुरंत साबुन व पानी से धोना चाहिए और समय पर टीकाकरण अनिवार्य है। पागल कुत्तों के काटने पर रेबीज फैलने की संभावना अधिक होती है।

स्थानीय लोग परेशान

पूर्व पार्षद महेंद्र जूनेजा ने बताया कि पटेल नगर क्षेत्र के पार्कों के पास कुत्तों की संख्या अधिक है और वे अक्सर लोगों पर हमला कर देते हैं। उनके अनुसार रोजाना एक-दो लोग घायल हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static