तेज रफ्तार का कहर, ऑटो की जबरदस्त टक्कर से सब इंस्पेक्टर की मौत(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 01:52 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी)- सोनीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बहालगढ़ चौक पर एक ऑटो की जबरदस्त टक्कर में जीआरपी के सब इंस्पेक्टर रोहतास की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि तीन सवारियां घायल हो गई। हादसें की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में में भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार सोनीपत बहालगढ़ चौक पर आज सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक ऑटो में टक्कर मार दी ऑटो में सवार तीन सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रोहतास सोनीपत के जीआरपी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। वाहन चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static