रिश्वत मांगने वाला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, मामला भी हुआ दर्ज (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 06:40 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह):  सिरसा के डिंग के क्षेत्र में खाकी को बदनाम करने का मामला सामने अाया है। जिसके चलते पुलिस ने इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामला हनीट्रेप में फंसाने का है, जिसके चलते पुलिस इंस्पेक्टर ने धमकी दे कर पीड़ित से 5 लाख रूपये की मांग की। एक गुनमान चिट्ठी में शिकायत मिलने पर पुलिस विभाग हरकत में अाया और जांच के बाद अारोपी को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके साथ ही मामले की जांच डी एस पी हेडक्वाटर को सौंपी गई है। 

जानकारी के अनुसार मामला नवंबर 2017 का है जब सिरसा के तत्कालीन एस पी सिमरदीप सिंह को एक गुमनाम चिठ्ठी मिली थी, जिसमें लिखा गया था कि डिंग थाना के प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर ने हनी ट्रैप के मामले में दुष्कर्म का केस दर्ज करने की धमकी दे कर पीड़ित से 5 लाख रूपए की मांग की। जिसके बाद 3 लाखरुपए देकर मामला निपटाया गया। चिठ्ठी मिलने के बाद पुलिस विभाग की तरफ से आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ डिपार्टमेंटल इन्क्वारी की गई, 
PunjabKesari
इस मामले में DSP रविंदर तोमर ने बताया जांच के बाद आरोपी इंस्पेक्टर पर करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी तफ्तीश DSP हेडकवाटर के द्वारा की जा रही है  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static