Faridabad: इंडस्ट्रियल एरिया में एक कंपनी में लगी आग, कर्मचारियों ने कंपनी से बाहर निकालकर बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 02:04 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी):  फरीदाबाद के बाटा चौक स्थित एक कंपनी की छत पर पड़े सामान में अचानक आग लग गई जिसके चलते कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई । जब तक मीडिया वहां पहुंची तब तक दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।  

जानकारी के अनुसार बाटा चौक स्थित कंपनी की छत पर अचानक पड़े सामान में आग लग गई।  आग की सूचना पाकर जब तक मीडिया वहां पहुंची तब तक दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था । घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे । इसी दौरान दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static