सोनीपत में फूटा गन्ना किसानों का गुस्सा, सरकार को 21 अगस्त तक का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 03:30 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):सोनीपत में सैकड़ों किसानों ने पहले शुगर मिल के बाहर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। फिर ट्रैक्टरों पर सवार होकर शहर भर में रोष मार्च निकलाते हुए लघुसचिवालय तक गए, जहां उन्होंने डीसी सोनीपत को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को 21 अगस्त तक का अल्टीमेटम भी दिया। किसानो की मांग है कि नवम्बर में गन्ने का सीज़न शुरू होने वाला है। उससे पहले सोनीपत शुगर मिल को अपग्रेड किया जाए।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में टरबाइन में ब्लास्ट होने से जो किसान अपना गन्ना बाहर लेकर गए थे, उनका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। उसका भुगतान जल्द से जल्द हो। सभी निजी शुगर मिल मुनाफे में चल रहे हैं, लेकिन ये सरकारी मिल होते हुए भी घाटे में चल रहा है। इसकी भी जांच हो। उन्होंने कहा कि हम सरकार को 21 अगस्त तक का समय देते हैं। यदि हमारी मांगें न मानी गई तो हम प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static