Delhi Blast: आत्मघाती आतंकी डॉ. उमर के आखिरी 10 दिन...कमरे में बंद रहा, टॉयलेट भी फर्श पर किया

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:22 AM (IST)

नूंह: दिल्ली में लाल किले के सामने आत्मघाती कार विस्फोट कर 15 बेगुनाह लोगों की जान लेने वाला आतंकी डॉक्टर उमर नबी हमले के 10 दिन पहले से बेचैन था। उसने नूंह की हिदायत कॉलोनी में कमरा लिया था।

घर की मालकिन अफसाना और उसका जीजा शोएब जांच एजेंसियों की हिरासत में हैं। अफसाना की बेटी ने बताया कि डॉ. नबी 10 दिन कमरे में बंद रहा। वो न नहाता था और न ही कपड़े बदलता था। शौच, टॉयलेट कमरे के अंदर ही करता था। रात के अंधेरे में कभी-कभार आतंकी डॉ. उमर खाना खाने जाता था। 7 नवंबर को कमरे के फर्श से बहकर गंदगी बाहर आने लगी तो अफसाना ने शोएब को सूचना दी। लेकिन, 9 नवंबर की रात करीब 11 बजे वो अपनी आई 20 कार लेकर चला गया। 10 नवंबर को उसने दिल्ली में आत्मघाती विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। 

बेटी ने बताया कि घर में 5 कमरे हैं, लेकिन उमर आखिरी कमरे में रहा था। 31 अक्टूबर को शोएब ने उसे यह कहकर अफसाना के घर रुकवाया था कि वो कुछ दिन ठहरेगा। अफसाना ने एक-दो दिन चाय-नाश्ता दिया, लेकिन जब उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं तो संपर्क नहीं रखा। 10 दिन में से सिर्फ 4 दिन उसने गाड़ी घर के सामने खड़ी की, बाकी दिन कहीं और करताय।
 

एक दिन पहले डॉ. उमर का सुसाइड बॉम्बर बनाने के इरादे बताता वीडियो वायरल हुआ था। सूत्रों की मानें तो डॉ. उमर के इस वीडियो की टोन को लेकर एनआईए को शक है। आतंकी की इंग्लिश फ्लूएंट तो है, लेकिन उसमें आर्टिफिशियल टोन नजर आ रही है। यह न तो भारतीय और न ही अमेरिकी व ब्रिटिश की लग रही। एनआईए की साइबर और लैंग्वेज फोरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है कि इंग्लिश का यह खास लहजा कहां सिखाया जाता है। इस लहजे को मिलिट्री इंटेलिजेंस से भी पहचान के लिए जानकारी मांगी है।

 
उमर ने कमरा किराये पर नहीं लिया था, बल्कि इलेक्ट्रीशियन सोएब के साथ अच्छे संबंधों के कारण वह कुछ दिन यहां रुकने के लिए आया था। वह दिनभर कमरे के अंदर रहता और अधिकांशतः मोबाइल या दूसरे इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स के साथ व्यस्त रहता था। बताया जाता है कि इनके बीच किराये को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी। सूत्र बताते हैं कि आतंकी उमर जब हिदायत कॉलोनी में ठहरने आया था तो अपने पिता के घर की देख-रेख करने वाली अफसाना को उसने बताया था कि वह 'कौम के लिए कुछ' करना चाहता है। इसलिए कुछ समय अकेला रहना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static