विवाहिता के आत्महत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 12:47 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में दहेज की मांग से परेशान विवाहिता के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई बलबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन की शादी 2010 में बृजेश प्रताप निवासी आवागढ़ जिला एटा यूपी के साथ हुई थी। लेकिन उसका पति व उसके परिवार वाले अधिक दहेज की मांग करते हुए उसकी बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
मृतका के भाई ने यह भी बताया कि उसकी बहन अपने पति के साथ बावल में किराए पर रह रही थी। वहां भी उसका पति उसे परेशान करता था। जिससे परेशान होकर उसने गत 15 जुलाई को बावल में किराए के मकान में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)