प्रेम-प्रसंग के चलते की थी सुमित की हत्या, मुख्यारोपी को पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 10:29 PM (IST)

हिसार:पुलिस ने साऊथ बाईपास पर फाटक के पास हुए मर्डर के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। यह हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी। 1 जनवरी को घोड़ा फार्म नजदीक रेल फाटक के पास सुमित वासी बलम्बा के मर्डर मामले में पुलिस ने साइबर सैल की सहायता से मुख्य आरोपी सुमित वासी सातरोड़ को काबू किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुमित वासी बलम्बा की रिश्तेदारी गांव सातरोड़ में थी। मेरी रिश्तेदारी गांव मदीना में है। मेरी बहन एक बार गांव मदीना गई थी जिसका सम्पर्क सुमित के साथ हुआ था। दोनों फेसबुक पर आई.डी. तैयार करके चैटिंग करने लगे। इसका जब मुझे पता चला तो पासवर्ड रिसैट करके खुद ही लड़की बनकर चैट करने लगा। 1 जनवरी को उसने चैट के माध्यम से सैक्टर-13 की पाॢकग में सुमित को बुलाया। अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे रेल फाटक के पास ले गए और उसके साथ मार-पिटाई करके सुमित को अचेत अवस्था में वहीं फैंक दिया। उसके बाद गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी सुमित को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड अवधि के दौरान उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेगी, साथ ही वारदात में प्रयोग किया गया वाहन बरामद करेगी।