हिसार में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 02:09 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी)- भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हिसार में भी इसका संदिग्ध मरीज मिला है। चीन से लौटे हांसी के एक गांव के निवासी प्रशिक्षु डॉक्टर को कोरोना वायरस से पीडि़त होने के शक में परिजनों ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। उसे आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा गले के अंदरुनी हिस्से से स्वैब का सैंपल लिया गया है। डॉक्टरों ने मोहन के परिजनों की भी जांच की है।

रैपिड एक्शन कमेटी की नोडल अधिकारी डा. जया गोयल ने बताया कि मोहन का सैंपल दिल्ली की एनसीडीसी(नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल) सेंट्रल लैब में भेजा जाएगा, जहां से दो से तीन दिन में रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि रोगी कोरोना वायरस से ग्रस्त है या नहीं। तब तक मरीज को सामान्य बुखार की दवा दी जाएगी। वहीं परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीज से उचित दूरी बनाए रखने और एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आइसोलेशन वार्ड के आसपास सफाई का अधिक ध्यान दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static