SYL के मुद्दे पर इनेलो गंभीर नहीं, केवल कर रही नौटंकी:बेदी

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 11:21 AM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह):इनेलो द्वारा SYL के मुद्दे को लेकर 10 जुलाई को अम्बाला बॉर्डर पर पंजाब से आने वाली सरकारी गाड़ियों को रोकने के बयान पर राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने इनेलो को नौटंकी करार दिया है। उनका कहना है कि इनेलो SYL को लेकर न कभी गंभीर थी न ही गंभीर है। कृष्ण बेदी सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा इससे पहले भी इनेलो के लोग पंजाब में SYL नहर खोदने गए थे लेकिन सड़क खोद के आ गए थे। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में पानी की किल्लत की जिम्मेवार पिछली सरकारे रही है, जिसका राज रहा वो अपने एरिया में पानी ले गया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कोशिश के कारण आज जब हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलने वाला है तो इनेलो नौटंकी कर रही है। इस मामले को लेकर ये लोग गंभीर नहीं है और जहां तक रास्ता रोकने के एेलान की बात है वो टॉय-टॉय फिस होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static