केस में नहीं किया समझौता तो दी गोली मारने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 07:42 PM (IST)

गुड़गांव/ पटौदी, (ब्यूरो): बंदूक की नोक पर थाने में दर्ज केस पर राजीनामे का दबाव बनाने के लिए साथियों के साथ पीडि़त के घर पहुंचे आरोपी ने पीडि़त को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में सोनू निवासी चांदला डूगरवास का कहना है कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 3 मार्च 2023 को मेरे साथ दीपक कालीया निवासी कूकडोला अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाइल छीन लिया। इस संबंध में बिलासपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया था।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

उसी दिन से दीपक कालिया मेरे ऊपर राजीनामा का दबाब बना रहा है। इसी कारण बीते माह 11 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ अपने घर पर था। दीपक कालिया ने उसे फोन किया मैंने फोन नहीं उठाया। उसके थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ दीपक कालिया एक स्कॉर्पियो गाड़ी व एक अन्य गाड़ी को लेकर में घर के बाहार आया। इन गाडिय़ों में रिंकू, सुधीर सेठी, अंकुर प्रेम प्रकाश, लोकेश निवासी कुकडोला व इनके साथ अन्य तीन चार लडक़े थे। जिनके हाथों में हथियार थे, सभी पीडि़त के घर के अन्दर आ गए और कहने लगे की अगर तुमने राजीनामा नहीं किया तो तुम्हे जान से मार देगें। उनके द्वारा बार बार धमकी देने से मेरे परिवार से मेरा पिता भाल सिंह व त्रिलोक व धनपती ने शोर मचा दिया। इस कारण ये अपनी गाडिय़ों में बैठकर वहा से भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static