एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम, युवती पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 01:23 PM (IST)

 

गुरुग्राम: जिले के गढ़ी गांव में एकतरफा प्यार में युवक ने 24 साल की युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। पीड़िता को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता 50 प्रतिशत झुलस चुकी है, जिसका इलाज डॉक्टर्स की देख रेख में किया जा रहा है।

पीड़िता के चेहरे, हाथ, छाती और पीठ के हिस्से पूरी तरह से झुलस चुके हैं। बता दें कि 24 वर्षीय पीड़िता की 11 मई यानी कल शादी होनी थी। 11 मई को गुरुग्राम के गढ़ी गांव से फरुखनगर इलाके में बारात आनी थी। कल लगन सगाई के प्रोग्राम के बाद आरोपी जयपाल उर्फ बिल्लू पीड़िता के घर पर पहुंच गया। उसने योजनाबध्द तरीके से सोमवार अल सुबह 24 वर्षीय युवती को पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static