सीएम के आदेश का अंबाला में दिखा असर, डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 08:43 PM (IST)
अंबाला(अमन): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनने के आदेश दिए हैं। जिसका असर अंबाला में देखने को मिल है। इस दौरान डीसी प्रियंका सोनी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। कई समस्याओं को मौके पर ही समाधान भी किया। साथ ही कुछ समस्याओं को सुलझाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बता दें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे प्रदेश में अधिकारियों के लिए आदेश जारी किए हैं कि वे रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोगों की शिकायतें सुनने का काम करेंगे। वहीं डीसी ने कहा उनके पास हर तरह की शिकायतें आ रही है। वे सुनवाई कर रही है और लोगों को इन आदेशों से काफी फायदा मिलेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)