पानीपत में दिखा लीची में चमकी बुखार की अफवाह का असर

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 11:05 AM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): बिहार के मुज्जपरपुर में चमकी बुखार से लगातार बच्चों की मौत होने की खबर मिली रही है। जिसके बाद हरियाणा के लोगों में भी इसका डर देखने को मिल रहा है। लोगों में अफवाह फैली थी कि लीची खाने से बच्चे बीमार पड़ रहे है। जिसके चलते अब लीची से लोगों को डर लगने लगा है। वहीं लीची के विक्रेताओं का कहना है दिन में पहले 5 से 6 पेटी लीची बेच देते थे लेकिन अब लीची के खरीदार ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं।

PunjabKesari, Effect, rumors, lukewarm, faver

जिसके चलते लीची के थोक विक्रेता से लेकर रेहड़ी तक पर बेचने वाले परेशान है। लीची बिना बिक्री के चलते विक्रेताओं के पास खराब हो रहे है। पिछले एक हफ्ते से लीची की खरीदारी में 90 प्रतिशत की कमी आ चुकी है। जहां एक और लीची के विक्रेता बिक्री ना होने के कारण परेशान है तो लीची की बागबानी करने वाले किसान भी काफी परेशान है। जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों से अफवाह जोरों पर है जिसके चलते लीची के रेट में गिरावट आई है। वहीं बागबानी के मालिक उमेश ने बताया की पहले लीची की काफी मांग थी उन्हें लीची बेचने के लिए बाजार में नहीं जाना पड़ता था खेत में लीची बिक जाती थी लेकिन अब इसकी मांग कम हो गई है जिसके कारण बागबानी के मालिक दुखी है।

PunjabKesari, Effect, rumors, lukewarm, faver

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static