Jind : पार्क में मिली मासूम बच्ची, उपचार के लिए नर्सरी में करवाया भर्ती
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 05:23 PM (IST)

जींद : जींद जिले के नागरिक अस्पताल में ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। परिजन अपनी एक दिन की बच्ची को अस्पताल के पार्क में छोड़कर भाग गए। बच्ची का जैसे ही अस्पताल प्रशासन और यहां कार्यरत कर्मियों को पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी सिविल पुलिस तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दी। फिलहाल बच्ची को नर्सरी में रखा गया है। बच्ची पूरी तरह से ठीक है।
कपड़े में लिपटी हुई मिली मासूम
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल परिसर की सफाई कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बच्ची को कपड़े में लिपटे हुए देखा। उन्होंने सूचना डिप्टी सीएमओ रघुवीर पूनिया को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की और उसे नर्सरी में एडमिट करवाया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)