कच्चे रास्ते से गुजर रही बच्ची अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, मौत

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 10:21 AM (IST)

अंबाला : शहर से सटे सारंगपुर व धुरकड़ा गांव के बीच कच्चे रास्ते से गुजर रही अनियंत्रित होकर 7 साल की बच्ची नहर में गिर गई। उसे बचाने के लिए साथ-साथ चल रही उसकी मां ने भी नहर में छलांग लगा दी। दोनों को डूबते देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए औऱ मां-बेटी को पानी से निकालकर शहर के जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।लेकिन डॉक्टर ने 7 वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी मां को भी काफी चोटें आने के कारण उसकी हालत गंभीर है जिसे दाखिल कर लिया गया है।

अस्पताल से सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। रविवार को परिजनों के बयान दर्ज किए जाने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हुआ यूं कि सारंगपुर गांव निवासी 7 वर्षीय कोमल रानी अपनी मां रंजनी के साथ धुरकड़ा गांव में पैदल जा रही थी। दोनों गांव के बीच नहर किनारे कच्चा रास्ता पार करने के लिए बना हुआ है। लेकिन जब मां-बेटी इस कच्चे रास्ते से नहर को पार कर रहे थे तो अचानक कोमल अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static