बजट सत्र के आखिरी दिन की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ हुई शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 01:08 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): बुधवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही 11 बजे शुरु हुई। शुरुआत प्रश्नकाल से हुई। इनेलो विधायक परमिंदर सिंह ढुल ने खेतों में पानी निकालने की समस्या पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 12 हजार एकड़ जमीन पर पानी खड़ा है, जिसमें अभी तक किसी फसल की बुआई नहीं की जा सकी है।

वहीं कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने स्वाइन फ्लू का मुद्दा उठाया। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है। वहीं मंगलवार को कैग की रिपोर्ट पर सवाल खड़े हुए। कांग्रेसी विधायक रघुबीर कादयान ने सरकार से सवाल पूछा कि हर बार विधानसभा सत्र के दौरान कैग की रिपोर्ट पेश की जाती थी। इस बार अभी तक कैग की रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। इस सवाल का जवाब देते हुए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जवाब देते हुए कहा कि अभी तक कैग की रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static