शराब उधार देने से मना करने पर बदमाशों ने सेल्समैन से की मारपीट, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 06:56 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर के सेक्टर 24 मुजेसर इलाके में शराब के ठेके पर बदमाशों को उधार बियर ना देने पर ठेके में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की। इस घटना में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि बीती रात शराब के ठेके पर कुछ बदमाश आए और सेल्समैन से बीयर उधार देने की मांग करते हैं। जब सेल्समैन ने उन्हें बियर उधार देने से मना किया तो बदमाशों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। वहीं पीड़ित सेल्समैन श्याम का आरोप है कि बदमाश गेट खोलकर जबरन अंदर घुस गए और मालिक को भला बुरा कहने लगे और उसके साथ मारपीट किए। इससे उनका मन नहीं भरा तो बाहर जाकर पत्थरबाजी करने लगे,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी कबूल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)