पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली सी.बी.आई. इंस्पेक्टर, पार्कों में बैठे जोड़ों से करता था वसूली

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 02:36 PM (IST)

भिवानी(पंकेस): सी.बी.आई. का नकली इंस्पैक्टर उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह बुधवार को नेहरू पार्क में बैठे लोगों को परेशान कर रहा था। बुधवार दोपहर शहर थाने की टीम को सूचना मिली थी कि नेहरू पार्क में एक व्यक्ति खुद को सी.बी.आई. इंस्पैक्टर बताकर वहां लोगों को तंग कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस की टीम नेहरू पार्क पहुंची और उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने खुद को सी.बी.आई. इंस्पैक्टर बताया। जब पुलिस ने उससे उसका आईकार्ड मांगा तो वह उसके पास नहीं मिला। इस पर पुलिस उसे पकड़कर शहर थाने में ले गई। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान सरसा घोघड़ा निवासी सुनील के रूप में हुई।

सुनील ने बताया कि वह बी.टी.एम. मिल में ठेकेदार के तहत काम करता है और वह शराब पीने का आदी है। पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति पुलिस को इस व्यक्तिकी कई दिनों से तलाश थी। इसका कारण यह है कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि आरोपी व्यक्ति सुनील पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर लोगों को अपने आपको सी.बी.आई. का इंस्पैक्टर बताता और उन्हें धमकाता। इसी कड़ी में वह बुधवार को नेहरू पार्क में बैठे लोगों को परेशान कर रहा था। इस दौरान उसने यहां आई.टी.आई. के एक छात्र की किताबें भी छीन ली थीं। इस बारे में शहर थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static