अपराधियों और भ्रष्टाचारियों पर खट्टर के तीखे तेवर, गुरुग्राम में दी कड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 01:51 PM (IST)

गुरुग्राम(गौरव तिवारी): प्रदेश में लोकसभा चुनावों में मिली बम्पर जीत के बाद सभी जिलों में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर रहे है। इसी के चलते गुरुग्राम में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं पर फुलों की वर्षा कर भाजपा की जीत पर सभी का अभिनंदन किया। वहीं खट्टर ने कहा कि इस मौके पर उन्हे काफी गर्व हो रहा है कि आज वो ऐसी पार्टी और ऐसे कार्यकर्ताओं के बीच है जो राष्ट्रीय हित में काम करते है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, loksabha election, corruption, criminals, warnings, bjp, manohar lal khattar

जो पार्टी के लिए बिना किसी स्वार्थ के अपनी पूरी लगन और मेहनत से काम करते है और यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है। साथ ही खट्टर ने कहा  कि बीजेपी पार्टी में कोई मंत्री, कोई नेता नहीं बल्कि सभी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है। खट्टर ने 72 बूस्टिंग स्टेशन और 6 कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्यास किया। वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि रोहतक और सोनीपत की सीट जीतकर दोनों बापू-बेटे को दिन में तारे दिखा दिए है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, loksabha election, corruption, criminals, warnings, bjp, manohar lal khattar

यही कारण है कि बीजेपी से खूश होकर लोगों ने उन्हे वोट दिया। लोगों को पता था है कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो लोगों के हित में और सामान कार्य कर रही है। यही कारण है कि हमने साढे चार सालों में पंचायत से लेकर लोकसभा के चुनावों तक सभी चुनाव जीते है। सीएम मनोहर लाल ने सरकार की योजनाओं और किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हरियाणा से बहुत हद तक भ्रष्टाचार और अपराधी खत्म हो गए है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, loksabha election, corruption, criminals, warnings, bjp, manohar lal khattar

जो कुछ बचे उन्हे चेतावनी है कि वो या तो ये सब छोड़ दें या फिर प्रदेश छोड़ दे वरना हम उन्हे नहीं छोड़ेंगे। जनता के विकास और देश की एकता और अखंडता के लिए हम कुछ भी न्यौछावर कर सकते है। राष्ट्रवाद हमारा कर्तव्य है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, loksabha election, corruption, criminals, warnings, bjp, manohar lal khattar

राव इंद्रजीत को लेकर खट्टर का बयान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राव इंद्रजीत को लेकर बयान दिया कि विदेश में जाने की वजह से राव इंद्रजीत सिंह नहीं आ पाए है। वहीं मुख्यमंत्री ने बिना नेताओ का नाम लिए संबोधन किया। साथ ही पन्ना प्रमुखो ने भी समारोह में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही खट्टर ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता सबसे बड़ी नीव है। जो आज मंच पर है, कल नीचे भी बैठ सकते है। जो नीचे बैठे है उन्हें ऊपर बैठने में  भाजपा में देर नही लगती।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, loksabha election, corruption, criminals, warnings, bjp, manohar lal khattar

पूरे महीने हर दूसरे दिन वैष्णों देवी जाऐगी बसे
गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल की और से एक और धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज एक ओर बसों के काफिले को मनोहर लाल ने हरी झण्ड़ी दिखाकर माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए रवाना किया। गुरुग्राम से हर दूसरे दिन बसों को वैष्णो देवी दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। पिछले दिनों विधायक की और से 180 बसों से शहर वासियों को कुभं स्नान कराया गया था। वहीं इस साल विधायक की ओर से माता वैष्णों देवी दर्शन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, loksabha election, corruption, criminals, warnings, bjp, manohar lal khattar

जिसके लिए आज बसों को रवाना किया गया है। विधायक का कहना है पूरे महीने हर दूसरे दिनों बसे माता के दर्शन के लिए जाऐगी। अभी तक उनके कार्यलय में 24000 लोगों ने अपना पजीकरण कराया है। उन्हे उम्मीद है कि करीब 25000 लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेगें।विधायक के इन धार्मिक आयोजनों से शहर के लोगो में खासा उत्साह हे लोग विधायक की इस पहल की खुले शब्दों में सराहना कर रहे है। उनका कहना है कि जो लोग अपने आप यात्रा पर नही जा सकते उनके लिए विधायक ये सुविधा वरदान साबित हो रही हे।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, loksabha election, corruption, criminals, warnings, bjp, manohar lal khattar

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static