मैडीकल छात्रों का धरना 55वें दिन भी जारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2019 - 11:55 AM (IST)

झज्जर (पंकेस): झज्जर के श्रीराम पार्क में धरने पर बैठे वल्र्ड मैडीकल कॉलेज गिरावड़ के छात्रों का 55वां दिन है। धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि रोशनी के इस पर्व पर छात्रों की जिंदगी में अंधेरा इस व्यवस्था की नाकामी को दर्शाता है। 148 घरों के चिराग बुझाकर न जाने यह व्यवस्था किन उजालों की कामना करती है। यह सरकार छात्रों को अंधकार में धकेल कर चोरों के घरों की पहरेदारी करती है।

उनके जीवन में पसरा अंधियारा कोई भी त्यौहार मनाने की इजाजत नहीं देता। इसलिए धरने पर बैठे सभी छात्रों ने रोशनी के त्यौहार का बहिष्कार किया है। छात्रों के जीवन में यह अंधियारा व्यवस्था को शर्मसार करता है। छात्रों ने कहा कि प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है। छात्रों ने कहा कि बंगलों में रहने वाले इन मंत्रियों को आभास नहीं है कि आम आदमी किस प्रकार अपनी पूंजी अपनी संतान को कामयाब बनाने में लगाते हैं। सरकार के रवैए से स्पष्ट है कि सरकार उनकी मृत्यु का ही इंतजार कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static