अंबाला में बंद पड़े मकान में चोरी...सोने के गहने व 70 हजार कैश ले उड़ा चोर
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 10:57 AM (IST)

अंबाला : प्रदेश में आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां अंबाला जिले में बंद पड़े मकान से शातिर चोर सोने के गहने व कैश उड़ा ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जिले के गांव दहिया माजरा निवासी कर्ण फुल सिंह ने बताया कि उसका बराड़ा में राइस मिल के पास मकान है। वह काम के सिलसिले में जम्मू रहता है। वह कल अपने घर बराड़ा आया था। जब उसने अपने घर की अलमारी देखी तो सोने की चैन, कड़ा, 3 अंगूठी, हार, काटे, मंगल सूत्र और 70 हजार रुपए कैश चोरी मिला। शिकायतकर्ता ने शक जताया कि उसका पड़ोसी विक्रम कुमार उसके बच्चों की दोस्ती के कारण उसके घर आता-जाता रहा है। जब वह जम्मू चले जाते हैं तो पीछे से विक्रम उनके मकान में रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)