आपसी रंजिश के चलते किए ये काम, अब खाएंगे जेल की हवा...बिहार के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 07:12 PM (IST)

बहादुरगढ़  (प्रवीण धनखड़, दिनेश):  बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते एक घर के सामने हवाई फायर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने कल शाम के समय बहादुरगढ़ की दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक घर के सामने खड़े व्यक्ति पर गोलियां चलाई थी ल। मगर गनीमत यह हर की गोली उसे नहीं लगी।
 

पुलिस ने तुरंत आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया, जिसके बाद बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से तीन अवैध देसी कट्टे और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 2 साल पहले हुई आपसी रंजिश और हवाई फायर का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। झज्जर जिले की पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन ट्रैक डाउन 5 नवंबर से शुरू हुआ था। यह 20 नवंबर तक चलेगा।

इस दौरान जिले में अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static