स्कूलों की कम्प्यूटर लैब से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 02:23 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज):भिवानी सी.आई.ए पुलिस टीम ने सरकारी स्कूलों से कम्प्यूटर सैट चोरी करने के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने भिवानी जिले के 4 स्कूलों से 60 के लगभग कम्प्यूटर व एल.ई.डी. चोरी करने की बात कबूली है। पुलिस ने इनसे फिलहाल 5 एल.ई.डी., एक सी.पी.यू व एक माइक सैट बरामद किया है। 
PunjabKesari
ए.एस.आई.  करतार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भिवानी के घंटाघर पर छापा मार कर सी.आई.ए. पुलिस ने गांव बिडोला निवासी मंजीत व चूरू निवासी श्रवण को मौके पर धर पकड़ा व इनसे 5 मॉनीटर व एक सी.पी.यू. माइक बरामद किया। 
PunjabKesari
पूछताछ के बाद इन्होंने बताया कि उनके साथ चुरू का ही निवासी मुकेश भी चोरी की वारदातों में शामिल रहता था। इस गिरोह के सरगना के तौर पर मंजीत चोरी की सारी योजना बनाता था तथा स्कूलों की रैकी करता था। रात के अंधेरे में ये चोर सरकारी स्कूलों के कम्प्यूटर लैब को निशाना बना कर वारदात को अंजाम देते थे। इन चोरों ने जिले के गांव छप्पार रागडान,सिढाण, मंढाण व मिराण गांव के सरकारी स्कूलों से 60 के लगभग एल.ई.डी. व सी.पी.यू. चोरी करने की बात कबूली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static