12.63 करोड़ की साइबर ठगी करने पर चार महिला सहित 13 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 06:36 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम पुलिस की टीमों ने देश भर में 12.63 करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने पर चार महिला सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर, टास्क बेस्ड फ्रॉड, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।


साइबर ठगी के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस में तैनात जांच अधिकारी पी/एसआई लोकेश की टीम ने गुजरात के पंचमहल निवासी आरोपी पटेल केतन को गिरफ्तार किया। वहीं साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस ने तैनात जांच अधिकारी पी/एसआई मोहित की टीम ने मोहम्मद शाद मियां, राज नारायण गुप्ता व महक सिंह को गिरफ्तार किया। इसी टीम ने देवीलाल नगर, गुडग़ांव निवासी कुणाल खट्टर को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा साइबर क्राइम साउथ पुलिस में तैनात जांच अधिकारी एएसआई सतीश की टीम ने नरपेन कुमार उर्फ रिंकू, रवि, अगनेश फ्रानेस, गरिमा, काजल शर्मा, रंजना, विक्रांत व साहिल को गिरफ्तार किया।


पुलिस की टीमों ने आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 4 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन व 10 सिमकार्ड् का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा के अवलोकन कराए। जिसके बाद सामने आया कि ने आरोपियों ने  देशभर में करीब 12 करोड़ 63 लाख रुपए की ठगी करने के संबंध में कुल 3332 शिकायतें और 148 केस दर्ज हैं। जिनमें से 9 केस हरियाणा में दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static