ये महागठबंधन नहीं बल्कि महा ठगबंधन है: कृष्णपाल गुर्जर(Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 12:28 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश कुमार): फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश में बनने वाला महागठबंधन नहीं महा ठगबंधन है। ठगबंधन ने 2004 और 2009 में देश को लूटा था। वहीं उन्होंने दावा किया कि 2019 में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे ही होंगे। उन्होंने पीएंम मोदी को मिले चैंपियन ऑफ अर्थ अवॉर्ड पर कहां कि ये तो अभी  शुरुआत है, आगे देखना कितने अवॉर्ड और मिलते है। उन्होंने ये सारे बयान मीडिया से रूबरू होते हुए सोहना के  गांव अभयपुर में आयोजित की गई दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करने के दौरान कहे। 
PunjabKesari
सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि एससी एसटी एक्ट का बदलाव बीजेपी ने अकेले नही बल्कि सभी दलों ने मिलकर सहमति से पास किया गया था। गुर्जर ने कहा कि एक्ट में जो परिवर्तन हुआ सभी की सहमति से हुआ है। देश में एससी एक्ट को लेकर जो घमासान हो रहा है, वह विपक्ष की देन है। सीताराम येचुरी द्वारा दिये गए उस बयान जिस मै कहा गया था कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बीजेपी से खतरा है। उस पर उन्होंने कहा कि यह सारा देश व दुनिया जानती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा  किस से है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static