अपील का असर : पिछले साल की अपेक्षा जींद में इस बार पराली जलाने के केवल 239 केस आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 06:59 PM (IST)

जींद (विजेंद्र) : जिले में लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे थे। ऐसे में उपनिदेशक कृषि विभाग जींद ने किसानों से पराली ना जलाने की अपील की और कहा कि हमें अपने आने वाली पीढियां के लिए प्राकृतिक संसाधनों को बचाकर रखना होगा। पराली जलाने से हमारे  मित्र कीट भी जल जाते हैं। ऐसे में किसान भाइयों से अपील है कि वह इनको बचाएं व पराली न जलाएं।

वहीं डॉक्टर गिरीश नागपाल ने बताया कि पिछले साल 400 से अधिक मामले पराली जलाने के सामने आए थे। जन जागरण व सरकार की हिदयात का असर किसानों पर दिखाई दिया है। जिसके बाद अब केवल 239 मामले ही सामने आए हैं। जिन पर जुर्माने की लगभग 6 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है। हमारा उद्देश्य रहेगा कि अधिक से अधिक जानकारी किसानों को दी जाए तथा आने वाले समय में यह रेशियो 0% पर लाकर छोड़ें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static