ऑनलाइन ट्रैक्टर बेचने के नाम पर ठगे 1 लाख 31 हजार रुपए, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 01:26 PM (IST)

नरवाना (राजीव) : सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर ऑनलाइन ट्रैक्टर बेचने के नाम पर उससे 1 लाख 31 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

डूमरखां खुर्द गांव निवासी हरदीप ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसने ऑनलाइन वाहन बेचने वाली एक साइट पर अशोक कुमार नामक व्यक्ति के ट्रैक्टर को खरीदने के लिए उसके पे-टी.एम. खाते में 1 लाख 31 हजार रुपए ट्रांसफर किए लेकिन अशोक कुमार ने उसे न तो ट्रैक्टर दिया और न ही उसके पैसे लौटाए। हरदीप ने आरोप लगाया कि अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उससे एक लाख 31 हजार रुपए की ठगी की है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार फौजी के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 420/406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static