गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए युवक बना बाइक चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 08:16 PM (IST)

करनाल (ब्यूरो): करनाल पुलिस की सीआईए वन टीम ने बाइक चोरी गैंग के जुड़े 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के कब्जे से पुलिस ने 17 बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए युवकों में एक नाबालिक भी शामिल है। फिलहाल बाइक चोरी गैंग के सदस्यों को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए चार युवकों में से गुरप्रीत उर्फ गुर्जंट ने कबूला कि उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना इसलिए शुरू किया ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट दे सके। वह अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए ही अपराध की दुनिया का हिस्सा बना। लेकिन यह नहीं जानता था कि महबूबा के चक्कर में उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी। सीआईए इंचार्ज रोहतास ने बताया कि युवकों के कब्जे से पुलिस ने 17 बाइक बरामद की है। उन्होंने कहा कि चारों बाइक चोरों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि इनके द्वारा की गई चोरी की सभी घटनाओं का पता लगाया जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)