आज फिर मुख्यमंत्री से मिलेगा हड़ताली छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, निकल सकता है समस्या का समाधान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 12:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के एमबीबीएस छात्रों की बॉन्ड पॉलिसी की हड़ताल को लगभग एक महीना पूरा होने वाला है। हड़ताल के बीच दो बार सरकार के साथ इनकी बातचीत हो चुकी है लेकिन दोनों बार बातचीत के बाद कोई समाधान नहीं निकल पाया।
वहीं अब तीसरी बार आज हड़ताली छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। दोपहर 2:00 बजे हरियाणा निवास में मुलाकात होगी। छात्रों को उम्मीद हैं कि आज इस समस्या का समाधान निकल सकता है।
बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक पूरे प्रदेश में निजी अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी बंद करने का फैसला किया था। हरियाणा में छह हजार से ज्यादा निजी डॉक्टर्स आईएमए से जुड़े थे। रविवार को आईएमए से जुड़े सभी डॉक्टर्स ने पेन डाउन रखा था। इससे पहले, शाम 4:45 बजे से शाम 7:45 बजे तक चली पहले चरण की बैठक जॉब सिक्योरिटी पर अटकी रही।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)