Tohana: नशा बेचने वालों को समझाने गए सरपंच व ग्रामीणों पर बरसाए पत्थर, आरोपी बोले- पुलिस को देते हैं मंथली

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 02:38 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : जाखल की बाजीगर बस्ती में सोमवार को नशे बेच रहे लोगों ने सरपंच और बस्ती वालों पर पत्थर बरसाए। नशा बेचने वालों द्वारा हमले करने के खिलाफ सरपंच व ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर उनके खिलाफ करवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्थरबाजी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत सरपंच सहित बस्ती के अन्य युवाओं ने मिल कर बस्ती में नशे की अवैध बिक्री करने वालों से मिलें ओर उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा। इसी दौरान बाजीगर बस्ती में इन लोगों का एक परिवार से विवाद हो गया। इस पर परिवार के सदस्यों ने अपने मकान की छत पर खड़े होकर गली में एकत्रित हुए लोगों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

PunjabKesari

पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पत्थर चलाने वाले तीन लोगों को काबू कर लिया। इस दौरान पत्थरबाजी से भड़के सैंकड़ों की संख्या में बस्तीवासियों ओर अन्य ग्रामीणों ने जाखल थाना में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से नशे की बिक्री करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग की है।

PunjabKesari

सरपंच अर्जुन सिंहन ने कहा कि पिछले करीब 10 दिनों से नशे की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जब आरोपियों को समझाने गए तो उन्होने छत पर चढ़कर पत्थर फेंकने शरू कर दिए। और धमकी देते हुए कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी, उन्हें मंथली दे रहे हैं।

PunjabKesari

पुलिस प्रशासन ने कहा कि टीम लगातार नशे के खिलाफ रेड कर रही थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे के खिलाफ हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static