बाजार में जाम लगने और जलभराव जैसी समस्याओं को लेकर रोहतक में फूटा व्यापारी यूनियन का गुस्सा

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 03:12 PM (IST)

रोहतक(दीपक): ट्रेड्स यूनियन के व्यापारियों ने जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि सरकार व प्रशासन को टैक्स देने के बावजूद भी उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बाजार में हमेशा जाम लगा रहता है। बारिश के समय मार्किट में जगह-जगह जलभराव हो जाता है। इस वजह से ग्राहक बाजार में खरीदारी करने भी नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने शिकायत की है कि बाजार में सुविधाओं के अभाव में ग्राहक नहीं पहुंचते, जिसके चलते दुकान में काम करने वाले मजदूरों को तनख्वाह देना भी मुश्किल हो गया है।  

 

बाजार में थ्री व्हीलर की एंट्री बैन होने से परेशान हैं व्यापारी

 

शहर के मेन बाजार में काम करने वाले व्यपारियो ने झज्जर रोड़ पर सरकार व प्रसासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। व्यपारियों का कहना है कि वें सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, लेकिन उन्हें कोई सुविधा नही मिल रही है। बाजार में थ्री व्हीलर की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है। इसके चलते गांवों से आने वाले ग्राहकों को बाजार में पहुंचने में दिक्कत होती है। बाजार में जलभराव के साथ ही ऑटो की एंट्री बैन होने का खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। इस स्थिति में दुकानों में काम करने वाले लड़को को तनख्वाह देना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए सभी व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि उन्हें ध्यान में रखकर बाजार में थ्री व्हीलर को जाने की छूट मिलनी चाहिए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static