कोहरे ने बिगाड़ा ट्रेनों का शेड्यूल, 19 घंटे की देरी से जींद जंक्शन पहुंची फरक्का एक्सप्रेस

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 02:44 PM (IST)

जींद: कई दिनों से पड़ रहे कोहरे ने ट्रेनों का शेड्यूल बिगाड़ दिया है। मंगलवार देर रात और बुधवार को आने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देरी से जींद जंक्शन पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार रात को सीजन की सबसे अधिक कोहरा पड़ा। इससे अयोध्या से बठिंडा की तरफ जाने वाली 13413 फरक्का एक्सप्रेस 19 घंटे की देरी से जींद जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन में बठिंडा की तरफ जाने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा अवध असम एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन देरी से जींद पहुंचीं।

13413 फरक्का एक्सप्रेस जींद जंक्शन पर शाम को तीन बजकर सात मिनट पर पहुंची, जिसका समय सुबह आठ बजकर तीन मिनट का था, लेकिन यह 19 घंटे की देरी से जींद पहुंची। जब से यह ट्रेन शुरू हुई है तभी से धुंध के कारण देरी से चल रही है। 22479 सरबत दा भला एक्सप्रेस भी अपने समय पर नहीं पहुंची। यह ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे जींद पहुंची जोकि इसका निर्धारित समय नौ बजे था। इसके अलावा 20409 बठिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से जींद पहुंची। यह ट्रेन नौ बजकर 37 मिनट पर पहुंचने की बजाय 11 बजकर 23 मिनट पर जींद जंक्शन आई।

तरह 12481 श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 13 मिनट की देरी से जींद पहुंची। इनके अलावा 15909 अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से जींद पहुंची। वहीं 12137 पंजाब मेल एक्सप्रेस भी अपनी दो घंटे की देरी से एक बजकर 55 मिनट पर जींद पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static