ट्रांसपोर्ट कंपनी की दीवार फांद चोर ले गए बिजली की मोटरें, CCTV में कैद हुए आरोपी

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 01:01 PM (IST)

रतिया : अज्ञात चोरों द्वारा बुधवार रात्रि को गौशाला के समीप ध्यित गोयल ट्रांसपोर्ट कंपनी की दीवार फांद कर हजारों रुपए कीमत की बिजली की मोटरें व अन्य कीमती सामान चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उपरोक्त चोरी की वारदात की सूचना ट्रांसपोर्ट मालिक को आज सुबह उस समयलगी जब ट्रांसपोर्ट के करिंदे ने चाय बनाने के लिए गैस चुल्हे का बटन दबाया तो उपरोक्त चुल्हा नहीं जला और जब देखा तो सिलैंडर ही गायब था। इसके पश्चात जब मालिक व अन्य काम करने वालों नेवहां पर लगे सी.सी.कैमरे को खंगाले तो पता चला की रात्रि को करीब 10.30 बजे 2 अज्ञात नकाबपोश युवकों ने ट्रांसपोर्ट की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर लिया था और ट्रांसपोर्ट से 2 बिजली की मोटरें, इनवर्टर की बैटरी, गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी कर कर ले गए है।

चोरी की वारदात सी. सी. कैमरे में कैद होने के पश्चात ट्रांसपोर्ट मालिक राकेश कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कहां लगे सी.सी. कैमरे को खंगाल कर चोरों की वलाश आरंभ कर दी थी। दूसरी तरफ शहर व आसपास क्षेत्रों में सर्दी व कोहरे के चलते चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के पश्चात क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत पाई जा रही है। लोगों का कहना है कि अब आम लोगों का रात्रि के समय अकेले घर से निकलना भी किसी खतरे से खाली नहीं है और न ही वह घरों में सुरक्षित है। उन्होंन पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि शहर व आसपास के लोगों की सरक्षा को लेकर निरंतर गश्त होनी चाहिए और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए, ताकि भकिष्य में चोरों की घटनाएं न घट सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static