'रोडवेज नीति' पर फिर बिगड़ सकती है बात, कर्मचारी यूनियन ने दी दोबारा हड़ताल की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 04:25 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):नई परिवहन नीति को लेकर रोडवेज और सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रधान वीरेंदर धरनखड़ ने कहा है नई परिवहन नीति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी विषय को लेकर कल रोडवेज के आला अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में वार्ता हुई जो सिरे नहीं चढ़ी। 
PunjabKesari
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमे तो लगता है, परिवहन मंत्री और सरकार के बीच में भी तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि वार्ता सिरे न चढ़ने से मालूम होता है कि सरकार इस विषय से पीछे हट रही है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो आगे भी हड़ताल हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रोडवेज ने नई परिवहन नीति के विरोध 4 दिनों तक चक्का जाम रखा था। इसी को लेकर परिवहन मंत्री  कृष्ण लाल पंवार और रोडवेज यूनियन पदाधिकारियों के बीच मे समझौता हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static