करनाल नेशनल हाईवे पर ट्रक व कार में हुई जबरदस्त टक्कर, पलटी गाड़ी, बाल-बाल बचे 2 लोग
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 11:50 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में नेशनल हाईवे के पास अक्सर कई हादसे देखने को मिलते हैं, इन हादसों में अब तक कई लोग घायल हुए तो कई लोग की जान गवा बैठे है। वहीं रात के समय नेशनल हाईवे पर सेक्टर-6 के पास एक हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक की कार के साथ टक्कर हो गई, जिसके बाद गाड़ी पलट गई। वहीं ट्रक चालक मौके से भाग गया। कार में दो लोग सवार थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के साथ गाड़ी से बाहर निकाला गया, दोनों की हालत ठीक है पर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)