ट्राला चालक की गलती ने निगल लीं 3 जिंदगियां, दो गंभीर घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 12:54 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो): हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक  भीषण सड़क हादसा हो गया। तलवंडी राणा के समीप बाइपास पर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे अनियंत्रित ट्राला जींद की तरफ जा रही स्विफ्ट कार पर पलट गया। इससे तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। 

घटना का पता चलते ही मदद के लिए ग्रामीण व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए। आगे बैठे घायलों को बाहर निकाल लिया, लेकिन पिछली सीट पर दम तोड़ चुकी महिलाओं के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। कार की छत को खींचकर अंदर फंसे शवों को एक-एक करके निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतकों में पानीपत के खलीला प्रहलादपुर निवासी राजरानी (32), अनीता (39) और संतोष (60) शामिल हैं। घायलों में मृतका राजरानी का पति जोगिंद्र और अनीता का पति जगपाल है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घायल जगपाल ने बताया कि मेरी सास संतोष को पेट का कैंसर है, जबकि भाई जोगिंद्र को ब्रेन ट्यूमर है। हम पांचों कार में सवार होकर राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ स्थित पीलीबंगा गए थे। वहां से झाड़ा लगवाकर देर शाम को वापस पानीपत जाने के लिए चले थे। कार मैं चला रहा था। जब जींद की तरफ जाने के लिए तलवंडी राणा से आगे बाइपास मुडऩे लगे तो अनियंत्रित प्लाइवुड से भरा ट्राला कट मारने के चक्कर में कार पर आ पलटा। आगे मैं और भाई जोगिंद्र बैठे थे, जिन्हें चोटें लगीं। पिछली सीट पर बैठीं तीनों महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static