शुरु हुआ दिव्यांगों का 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता को मिलेगा 2 लाख

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 03:31 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए आज सोनीपत में दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई। यह टूर्नामेंट सोनीपत के राई स्पोट्र्स स्कूल में तीन दिन तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को दो लाख की इनाम राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए सांसद रमेश कौशिक भी पहुंचे हुए थे।

PunjabKesari

राई स्पोट्र्स स्कूल में दिव्यांगों के क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, कोलकाता और हरियाणा की टीमों ने हिस्सा लिया है। यह टूर्नामेंट तीन दिन तक चलेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए सांसद रमेश कौशिक सहित डीसी केएम पाडुरंग और पूर्व क्रिकेटर अजीत वाडेकर मौजूद रहे। उन्होंने टूर्नामेंट को शुरु करते हुए कहा कि, दिव्यांग क्रिकेट अब हर देश मे खेले जाने लगा हैं। उन्होंने कहा कि, धोनी और कोहली की तुलना करना ठीक नहीं है क्योंकि वे अलग-अलग शैली के खिलाड़ी हैं।

PunjabKesari

विजेता टीम को दो लाख की इनामी राशि
तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को इनाम के रूप में दो लाख रूपए की इनामी राशि दिए जाएंगे। जिसमें एक लाख रूपए डीसी केएम पांडुरंग की तरफ से और एक लाख रूपए सांसद रमेश कौशिक द्वारा दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static