खेडक़ी दौला क्षेत्र में चर्च में झगड़ा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 10:44 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): खेडक़ीदौला थाना क्षेत्र में चर्च में पादरी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड मिला है। एक आरोपी पर दिल्ली, यूपी, राजस्थान व हरियाणा में भी मुकदमे दर्ज हैं। वहीं पुलिस आरोपियों ने उनके अन्य साथियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
गत 4 जून को खेडक़ीदौला थाना क्षेत्र में किराए के एक अस्थाई भवन में बनाए गए चर्च में 15-20 युवकों द्वारा बहसबाजी के बाद की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान सुरजीत व सचिन के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू किए, जिसके परिणामस्वरूप अब तक दो युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना के मुख्य आरोपी सुरजीत को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। जबकि सोमवार को सचिन नामक युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। सुरजीत के के खिलाफ दिल्ली, यूपी, राजस्थान व हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट व बलात्कार जैसी संगीन धाराओं के 12 से अधिक केस दर्ज हैं। जबकि सचिन के विरूद्ध मारपीट व आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

विजयवर्गीय बोले- भाजपा की दूसरी सूची देख कांग्रेस बेहोश हो गई है, कांग्रेस के बाद चुनाव लड़ने के लिए नेता ही नहीं