गोली मारकर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 08:13 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-10 क्राईम ब्रांच ने शिवाजी नगर थाना एरिया में रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई 2 स्कूटी बरामद कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, बीती 1 सितम्बर की रात को शिवाजीनगर एरिया में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने शक्तिनगर के अजय पर हमला बोल दिया। युवकों ने अजय से मारपीट की और हत्या करने की नियत से उस पर गोली भी चलाई। गोली अजय के पैर में लगी और वह शोर मचाते हुए घर के अंदर भागा। परिजनों व पड़ोसियों के आते ही हमलावर जान से मारने की धमकी देकर बाइक लेकर फरार हो गए। हमले में घायल व्यक्ति को सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
मामले में सेक्टर-10 क्राईम ब्रांच ने दो आरोपी सचिन व साहिल को 2 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि अजय का साहिल से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसी की रंजिश के चलते अजय पर हमला किया गया। जिसके बाद सेक्टर-10 क्राईम ब्रांच ने ने फिरोजगांधी कॉलोनी के मनीष उर्फ मोनू व बसई एंक्लेव के शानू को गिरफ्तार कर लिया।