नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले डॉक्टर सहित 2 काबू, ऐसे किया गया काबू

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 03:34 PM (IST)

यमुनानगर: यमुनानगर में एंटी नारकोटिक सेल टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया । पूछताछ में उसने मुख्य तस्कर के बारे में बताया जो ग्रामीण क्षेत्र में क्लीनिक चलाने वाला एक डॉक्टर निकला। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से 240 ट्रामाडोल के कैप्सूल बरामद हुए।

 इंचार्ज बलराज सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक युवक विश्वकर्मा चौक पर प्रतिबंधित दवाइयां के साथ खड़ा हुआ है। सूचना पर सब इंस्पेक्टर रामकुमार सतीश कुमार एएसआइ मेहर लाल बीरबल, राजेंद्र संदीप कमल प्रदीप को मौके पर भेजा गया, युवक को पकड़ लिया।   तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई।  आरोपित की पहचान ईशोपुर निवासी अजय उर्फ आशू के तौर पर हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static