यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों और छात्रों के दो गुटों में झड़प, एक की हालत गंभीर, छात्र को कुचलने का प्रयास

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पचगांव स्थित निजी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों सहित कर्मचारियों में झड़प हो गई। इस घटना में एक छात्र को कार से कुचलने का भी प्रयास किया गया। झगड़े का वीडियो बनाकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना में घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत गंभीर है। वहीं, 36 घंटे से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद छात्र की हालत में सुधार नहीं हुआ तो घायल छात्र के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, परिजन के द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि गुरुवार दोपहर को उनका बेटा कार में यूनिवर्सिटी से घर जा रहा था,तभी उसकी कार के आगे कार को लगाकर उसके साथ मारपीट की गई। इस झगड़े में दो छात्रों के गुट और कर्मचारियों के भी जमकर झगड़ा हुआ। शुक्रवार को वीडियो हुई वायरल में तीनों गुट आपस में झगड़ते हुए दिख रहे है,उसमें थप्पड़,घूंसे और लाठी-डंडे चलते हुए दिख रहे है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके बाद जब छात्र दोबारा से कार में जाने का प्रयास करने लगा, तो उनके बेटे को कार से कुचलने का प्रयास भी किया गया। गंभीर हालात में छात्र को गुरुवार मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने बताया कि छात्र के नाक और दांतों में ज्यादा चोट लगी है। उसका इलाज चल रहा है और सेहत में भी सुधार हो रहा है। हालांकि अभी छात्र ब्यान देने की हालत में नहीं है। तीनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में तीन से चार छात्रों के घायल होने की सूचना है,लेकिन पुलिस के पास अभी तक ही छात्र की शिकायत आई है।

 

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि परिजन की तरफ से शिकायत मिल गई है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में हुए झगड़े की फुटेज भी लेकर जांच करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static