रेस्टोरेंट में फायरिंग करने के दो और आरोपी काबू, मुख्य आरोपी रोहित अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 09:36 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित बी-13 फूड कोर्ट रेस्टोरेंट में फायरिंग कर 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों भूना रोड निवासी कृष्ण व टिब्बा कॉलोनी निवासी लखविंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लखविंद्र को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है जबकि कृष्ण को वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 


दो आरोपियों को पहले किया जा चुका काबू

बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस इस मामले में दो आरोपियों हिसार के गांव सिसाय बोलान निवासी सुमित और पंजाब निवासी कर्ण को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि फायरिंग करने का आरोपी टोहाना निवासी रोहित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 


7 जनवरी को फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी 


गौरतलब है कि 7 जनवरी को शहर के रेलवे रोड स्थित बी-13 रेस्टोरेंट पर आए बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने मैनेजर विक्रम को पर्ची देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी तथा बाहर निकलकर आरोपी ने तीन राउंड फायरिंग भी की थी। घटना के कुछ देर बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने एसपी को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static