गवाह की सुरक्षा में लापरवाही व आरोपी को नहीं पकड़ने पर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 01:14 AM (IST)

पानीपत (अनिल राठी): आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म मामले में मुख्य गवाह सनौली खुर्द के महेंद्र चावला की सुरक्षा में तैनात सिपाही आशीष, अजय को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि पिछले दिनों महेंद्र चावला पर पूर्व सरपंच ने जानलेवा हमला किया था। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने भी आरोपियों को नहीं पकड़ा है, इसलिए काम में लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सस्पेंड किया गया।

मामला 16 नवंबर की शाम का है, गांव में महेंद्र चावला के घर के पास गली में नाली का निर्माण चल रहा था। इस मामले को लेकर जब महेंद्र चावला घर से बाहर निकले तो पूर्व सरपंच सुरेंद्र शर्मा ने उन पर हमला कर दिया। उस समय सुरक्षा में तैनात उसके साथ केवल दो ही पुलिसकर्मी थे। पुलिस ने उन्हें पांच पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए दिए हुए हैं, लेकिन सुरक्षा में लापरवाही बरतने और ड्यूटी को सही ढंग से नहीं निभाने के चलते पानीपत के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static