2 सगे भाइयों ने चीन में किया कमाल, एशियन गेम्स में गोल्ड पर लगाया निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 05:35 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): चीन में चल रहे एशियन गेम्स में इस बार भारत की झोली में कई मेडल आए। पिछले कई वर्षों का रिकार्ड इस बार टूटने वाला है। इस कड़ी में सोनीपत के कथुरा गांव के शिवा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं उसके भाई मनीष ने विश्व पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही उसने दोबारा से ओलंपिक में जाने का कोटा भी पक्का कर लिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिव ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप को देना चाहते हैं। जिन्होंने हर समय उन्हें खेल में अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया है। आज दोनों भाइयों का रोहतक में जोरदार स्वागत किया गया।
एशियन गेम में शूटिंग के 10 मीटर टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले शिवा ने बताया कि वह गोल्ड मेडल जीतने के बाद काफी खुश हैं। इसका श्रेय उन्होंने अपने परिजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी भी खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने हमेशा ही अपने बच्चों को खेल के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ साथ ही शिवा बताया कि उनकी खुशी दोगुनी तब हो गई, जब उनके भाई ने विश्व पैरा शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर ओलंपिक में स्थान पक्का किया। दोनों भाइयों का लक्ष्य आगे होने वाले ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करना है। मनीष पहले भी पैरा ओलंपिक में भाग ले चुका है।
शूटिंग की पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष ने बताया कि वह तीन भाई बहन हैं। तीनों ही शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। तीनों बहन भाइयों को उनके परिजनों ने खेलने के लिए काफी प्रेरित किया है। मनीष का कहना है कि यह खेल काफी महंगा है। फिर भी उनके परिजनों ने उनके लिए कभी भी किसी बात की कमी नहीं रहने दी। आज उनका परिवार काफी खुश है, क्योंकि एक भाई ने शूटिंग की पेरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है तो दूसरे ने एशियाई गेम के टीम इवेंट में 10 मीटर शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। अब मनीष एशियाई चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)