PNB बैंक में हुए करोड़ों के घोटाला मामले में बैंक के 2 बड़े अधिकारी हुए निलंबित, जांच जारी

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 05:55 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : जिले के नौच गांव में स्थित पीएनबी बैंक में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर अब बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। इस बीच बैंक प्रशासन द्वारा कारवाई गई जांच में कई बड़े अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। जिस पर संज्ञान लेते हुए बैंक प्रशासन ने बैंक के तत्कालीन मैनेजर मुकेश पंवार और बैंक अधिकारी मनदीप सिंह को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है।

जानकारी देते हुए एलडीएम एस.के नंदा ने बताया कि नौच बैंक में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले ने पुलिस के साथ-साथ बैंक की विभागीय जांच भी की जा रही है। जिस संदर्भ में बैंक के दो इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। जांच में प्रथम दृष्टया बैंक के तत्कालीन मैनेजर मुकेश पंवार और बैंक अधिकारी मनदीप सिंह की लापरवाही सामने आई है। जिस संदर्भ में बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बैंक में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले पर जानकारी देते हुए हलीम ने बताया कि बैंक के पास अब तक उपभोक्ताओं की कुल 100 शिकायतें आ चुकी हैं। जिनके अनुसार अब फ्रॉड की राशि 5 करोड़ तक पहुंच गई है। उनका कहना है कि इस मामले में उनके विभाग द्वारा गहनता से जांच की जा रही है, आज दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है, आगे भी जो अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static